scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

सड़क दुर्घटना में डॉ अंकिता शर्मा गंभीर घायल,पिता आनंद शर्मा की मौत, नाती के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे भोपाल

Scn News India

भारती भूमरकर 

सारनी से भोपाल अपने नाती के जन्मदिन के  कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी में कार्यरत  आनंद शर्मा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई । वहीं उनकी बेटी  घोड़ाडोंगरी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ अंकिता शर्मा जके  गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिल रही है । बताया जा रहा है आनंद शर्मा आज मंगलवार सुबह सारनी से भोपाल के लिए अपनी निजी कार से निकले थे। जिनके साथ परिवार के  सदस्य  राजेश्वरी शर्मा, उमा शर्मा, उनकी बेटी अंकिता शर्मा भी मौजूद थी। 

घटना  लगभग  11 बजे के दरम्यान अब्दुल्लागंज बुधनी के बीच की बताई जा रही है। जिसमे  हाईवे पर  रॉन्ग साइड से आ रही दूसरी कार से आमने-सामने की  टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। और घटना में आनंद शर्मा सहित उनकी बेटी डॉक्टर अंकिता गंभीर घायल हो गई। जिन्हे राहगीरों की मदद से होशंगाबाद स्थित नर्मदा अस्पताल पहुंचाया गया। किन्तु उपचार के दौरान आनंद शर्मा की मौत हो गई। वही बेटी अंकिता के गंभीर घायल होने की खबर है।  खबर आग की तरह फ़ैल गई। घटना से लोग स्तब्ध है।  वही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र घोड़ाडोंगरी स्टाफ के कर्मचारी भी होशंगाबाद के लिए रवाना हुए है। 

 

 

 

GTM Kit Event Inspector: