अपडेट न्यूज -डॉ अंकिता शर्मा खतरे से बाहर,सिर पर आये 12 टाँके, कंधे पर चोट
भारती भूमरकर
- सड़क दुर्घटना में डॉ अंकिता शर्मा गंभीर घायल,पिता आनंद शर्मा की मौत
- नाती के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे भोपाल
- बुधनी हाइवे पर हुआ हादसा, होशंगाबाद नर्मदा अस्पताल में भर्ती अंकिता
सारणी से नाती के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने निजी कार से भोपाल जा रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी की डॉ अंकिता के सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने के बाद उन्हें उपचार हेतु होशंगाबाद के नर्मदा हॉस्पिटल में लाया गया। जहाँ उनकी हालत खतरे से बाहर है। किन्तु सिर पर गंभीर चोट आने से 12 टाँके आये है। तथा कंधे पर भी गंभीर चोट आई है। घटना में पिता आनंद शर्मा की दुःखद मौत हो गई है। और कार में सवार डॉ अंकिता की बुआ को मामूली चोट आई है। वही डॉ अंकिता की माताजी सकुशल है।
बता दे की आज सुबह लगभग 11 बजे के दरम्यान अब्दुल्लागंज बुधनी के बीच हाईवे पर रॉन्ग साइड से आ रही दूसरी कार से आमने-सामने की टक्कर हो गई थी । टक्कर इतनी भीषण थी की कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। और घटना में आनंद शर्मा सहित उनकी बेटी डॉक्टर अंकिता गंभीर घायल हो गए थे । जिन्हे राहगीरों की मदद से होशंगाबाद स्थित नर्मदा अस्पताल पहुंचाया गया। किन्तु उपचार के दौरान आनंद शर्मा की मौत हो गई।