scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

रील बनाने के चक्कर में नहर में गिरी कार, दो छात्रों की मौत, एक घायल

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

भोपाल के कोलार क्षेत्र के इनायतपुर  गांव में गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार रील बनाने के चक्कर में नहर में गिर गई। ग्रामीणों के मुताबिक  कार में सवार छात्र चलती गाड़ी के गेट से बाहर निकलकर रील बना रहे थे।  इसी दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पुल से नीचे जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। 

तीसरे छात्र को मामूली चोटें आईं और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।  घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद ग्रामीणों ने बताया कि कार बहुत तेज गति से चल रही थी।  रील बनाते समय छात्रों की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों और कार को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मंगवाई।  शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  

GTM Kit Event Inspector: