नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये परीक्षा 18 जनवरी को , जिले के कुल 26 केन्द्रों पर होगी प्रवेश परीक्षा
ब्यूरो रिपोर्ट
जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 वी में प्रवेश हेतु परीक्षा 18 जनवरी 2025 को होगी। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय प्रभात पट्टन ने बताया कि यह परीक्षा जिले के 10 ब्लॉकों के 26 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 11ः00 बजे से 1ः30 बजे तक आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि इस परीक्षा में जिले के 2655 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिये सीबीएसई द्वारा प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके है। विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र https://nvs.gov.in अथवा h
परीक्षार्थियों / अभिभावकों को सूचित किया गया है कि बिना प्रवेश पत्र के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र व पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य है। प्रतिभागी परीक्षा केन्द्र पर 09:30 बजे तक अवश्य पहुंच जाएं। प्रवेश पत्र के साथ नीले या काले रंग के बाल पेन अलावा किसी अन्य चीज को परीक्षा केन्द्र में ले जाने की मनाही रहेगी।