scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश योजना

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने की अनुशंसा की गयी है। इसी अनुक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश योजना प्रारंभ की है। योजना के अंतर्गत महत्वाकांक्षी पायलेट प्रोजेक्ट प्रारंभ किया गया है।

पायलेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत हैण्डलूम, हैण्डीक्रॉफ्ट, माटीकला, सोलर एनर्जी, परिधान निर्माण, बाँस कला इत्यादि क्षेत्रों में रोजगारमूलक प्रशिक्षण प्रारंभ किये गये हैं। शाजापुर जिले में कौशल विकास के लिये राज्य स्तरीय उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना की गयी है। कौशल केन्द्रों के माध्यम से मास्टर ट्रेनर्स तैयार किये जा रहे हैं।

शुजालपुर नगर का बेम्बू, सिरामिक क्षेत्र में पायलेट परियोजना में चयन किया गया है। इस क्षेत्र के 20 विद्यार्थियों को बेम्बू एण्ड केन डेव्हलपमेंट इंस्टीट्यूट त्रिपुरा के अगरतला में एक माह का प्रशिक्षण दिलाया गया है। प्रशिक्षण का सारा खर्च मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा वहन किया गया। राज्य स्तरीय कौशल विकास केन्द्र शुजालपुर में 30×15 मीटर के एक शेड का निर्माण किया गया है, जिसमें बेम्बू प्रोसेसिंग की 36 मशीन लगायी गयी हैं। चयनित हितग्राहियों को बेम्बू कार्य का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

GTM Kit Event Inspector: