केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उईके का दौरा कार्यक्रम,8 और 9 फरवरी को बैतूल प्रवास पर रहेंगे
ब्यूरो रिपोर्ट
केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उईके 8 और 9 फरवरी 2025 को बैतूल प्रवास पर रहेंगे। जानकारी के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री उईके शुक्रवार की मध्यरात्रि 2.40 बजे बैतूल पहुंचेगे। बैतूल प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री उईके शनिवार को प्रात: 10 बजे बैतूल से घोड़ाडोंगरी के लिए रवाना होंगे। प्रात: 10.50 बजे घोड़ाडोंगरी में अमृत 2.0 योजनांतर्गत जल प्रदाय योजना तथा मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। सायं 5 बजे घोड़ाडोंगरी से बैतूल के लिए रवाना होंगे। दूसरे दिन 9 फरवरी को बैतूल में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री श्री उईके रविवार को सायं 5 बजे बैतूल से नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।