scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

विधायक की प्रेस कांफ्रेस पर कांग्रेस का पलटवार,- गरीबो पर भार, भाजपा का अहंकार

Scn News India

भारती भूमरकर 

गरीबो पर जलकर और कनेक्शन के 4000 रूपया वसूलने पर अडिग भाजपा का अहंकार दिखाता है:

विगत दिनों आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे की नल कनेक्शन और जल कर की राशि को ले कर  कांग्रेस द्वारा किये गए  विरोध प्रदर्शन को जनता को गुमराह करने के आरोप में की गई प्रेस वार्ता पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए इसे गरीबो के साथ अन्याय और भाजपा का अहंकार बतलाया है। 

कांग्रेस नपाध्यक्ष और सीएमओ ने जनता की तरह अपने ही विधायक को गुमराह कर अपनी ही बहुमत वाली पिछली परिषद के 330 रूपया जलकर और कनेक्शन राशी बढ़ोतरी के कागज लहरा गरीब जुग्गीवासी जनता पर बोझ लादने की पोल खुद खोली ।

सारनी: विधायक योगेश पंडाग्रे और नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा एक प्रेस वार्ता में प्रत्येक घर नल कनेक्शन राशी 4000रूपया और प्रतिमाह जलकर 150 रूपया वसूले जाने का भाजपा का जनहित और इस मुद्दे पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि नपाध्यक्ष ने जिस तरह जलकर के मामले में नपाक्षेत्र की जनता को गुमराह किया कनेक्यान देने से पहले जनता को नही बताया की 4000 हजार रूपया देना होगा अपना टारगेट पूरा करने पहले बिना चार्ज बताए घरों में कनेक्शन कर दिए अब गरीब जनता से 4000 रूपया वसूल छाती ठोक रहे है कि 17000 हजार नल कनेक्शन का हमने टारगेट पूरा कर लिया, उसी तरह नपाध्यख और उनके सलाहकारों ने विधायक को भी गुमराह कर जनता पर आर्थिक बोझ थोपने के आरोप की स्वीकारोक्ति करवा दी और भरी प्रेस कान्फ्रेंस में अपनी ही बहुमत वाली पिछली परिषद भी भाजपा की ही थी इनके 24 पार्षद गरीब जनता के वोट से जीतकर आए थे और इन्होनें ही बहुमत से पिछली बार भी जलकर की राशी प्रतिमाह 330 रूपया और कनेक्शन की राशी 5500 रूपया करने का प्रस्ताव पारित किया था और इस बार भी इनके ही पार्षदों ने गरीब जनता से 4000 स्पया कनेक्शन राशी तथा 120 से बढ़ाकर 150 रूपया प्रतिमाह जलकर राशि लेने का प्रस्ताव पारित किया है, जिससे साफ हो जाता है कि झूठ कौन बोल रहा है।

कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष किशोर चौहान, कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष विक्की सिंह, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इलियास, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष तिरूपति एरोलू, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भगवान जावरे, भूषणकांति, नेता प्रतिपक्ष पिंटिश नागले वरिष्ठ पार्षद मो. ताहिर, महेन्द्र भारती, इशर बी समेत कांग्रेस के समस्त पार्षदों ने भाजपा पर झूठ की राजनीति करने का आरोप मढ़ा है, उन्होने कहा कि नगरपालिका की गरीब जनता ने लगातार भाजपा को परिषद में बहुमत दिया है जिससे भाजपा अहंकारी हो गई है और अपने अहंकार में उसे गरीबों से 4000 हजार रूपया वसूलने में जरा भी संकोच नहीं हो रहा है, उसके पार्षद जिस गरीब जनता के वोट पर परिषद में बैठे हैं वह भी 4000 रूपया गरीबों से वसूले जाने को विकास बता रहे है, उनको अपने वार्डो की गरीब झुग्गीवासी रोजगार के लिए तरह रही जनता का दर्द नहीं दिख रहा, उन्होने कहा कि नपाध्यक्ष और पार्षदों ने तो लगातार विजय के अहंकार में 4000 हजार रूपया नल कनेक्शन राशी और 150 रूपया प्रतिमाह जलकर राशि लिए जाने का गरीब विरोधी प्रस्ताव पारित कर दिया परन्तु हमें और क्षेत्र की गरीब जनता जिसकी गत विधानसभा चुनाव में निर्णायक से योगेश पंडाग्रे दुबारा विधायक बने है, से उम्मीद थी कि वे नल कनेक्शन की राशि में एवं प्रतिमाह जलकर राशि में संशोधन करने के नपा प्रशासन को निर्देश दे गरीबों को राहत देंगे परन्तु उन्होने भी इस जनहित के मुद्दे पर महज आरोपात्मक राजनीति कर अपनी ही गरीब झुग्गीवासी जनता को निराश किया है।

,कांग्रेस नेताओ ने कहा कि भाजपा के इस अहंकार का जवाब गरीब जनता अवश्य देगी जिसकी शुरूआत वार्ड 33 से हो चुकी है इन नेताओं ने नपाध्यक्ष और भाजपा पार्षदों को चुनौती दी है कि अगर वह प्रत्येक घर नल कनेक्शन राशी 4000 हजार रूपया और प्रतिमाह जलकर 150 रूपया लिए जाने को जनहितैषी मानते है तो वह सब अपने वार्डो से इस्तीफा दे हमारे पार्षद भी इस्तीफा देने को तैयार है और इस मुद्दे पर ही जनता के बीच आ जाए वार्डो में चुनाव लड़ ले जनता का फैसला सबको मंजूर होगा।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस जलकर और कनेक्शन राशी को लेकर अब भाजपा पार्षदों के वार्डो में जाकर गरीब झुग्गीवासी जनता को भाजपा द्वारा थोपे गए आर्थिक बोझ से अवगत कराकर इस मामले पर बाजार बंद, क्रमिक भूख हड़ताल,अनशन, जैसा आंदोलन सतत जारी रख नपा क्षेत्र की गरीब झुग्गीवासी जनता को 4000 हजार रूपया कनेक्शन राशी एवं प्रतिमाह 150 रूपया जलकर राशि में संशोधन किया जाने का पूर्ण प्रयास करेगी ।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पलायन को मजबूर गरीब जनता पर नल कनेक्शन के 4000 हजार रूपया और जलकर के 150 रूपया थोपना जनता को बंधक समझने जैसा व्यवहार और भाजपा की हिटलरशाही है, भाजपा जलावर्धन कंपनी से लगता है आर्थिक लाभ ले रही है इसीलिए ही मीटर की आवश्यकता नहीं होने पर भी गरीब जनता के घर जबरन मीटर लगाकर 1700 रूपया का लाभ कंपनी को दिला रही है, जबकि मीटर के हिसाब से जलकर का कोई प्रावधान प्रस्ताव में नहीं है जिसको खुद भाजपा नेताओं ने प्रेसवार्ता में स्वीकारा हैं,जब एकमुश्त 150 रूपया परषिद हो ही तय करना है तो मीटर का भुगतान गरीब क्यों करे यही गरीबों के प्रति भाजपा का रवैया दर्शाता है ।

GTM Kit Event Inspector: