46th अंतर क्षेत्रीय हॉकी टूर्नामेंट-सारणी ने 3-2 से जबलपुर क्षेत्र को हराकर सेमी फाइनल मे जगह बनाई
भारती भुमरकर
46th अंतर क्षेत्रीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन दिनाँक 04/2/25 से 07/2/25 तक ग्वालियर क्षेत्र मे आयोजित किया गया जिसमे सारणी क्षेत्र की हॉकी टीम ने भाग लिया।
जिसमे सारणी ने 3-2 से जबलपुर क्षेत्र को हराकर सेमी फाइनल मे जगह बनाई एवं
दिनाक 6/2/25 को खेले गये सेमी फाइनल में सारणी की टीम ने ग्वालियर क्षेत्र को 4-0 से हराकर फाइनल मुकाबले के लिए जगह बनाई एवम्
दिनाक 07/2/25 को फाइनल मैच सारणी और अमरकंटक ताप विदुत् गृह के बीच खेला गया जिसमे अमरकंटक की टीम विजेता रही और सारणी ताप विद्युत गृह की टीम उपविजेता रही। नेशनल के लिए सारणी टीम से धर्मेंद्र खैर, अभिषेक हुरकट एवं विवेक करोले का चयन किया गया।
सारणी टीम से विवेक करोले (कैप्टन), अभिषेक हुरकट, पीयूष गौर, घनश्याम उइके, धर्मेंद्र खैर, नंदकिशोर उइके, अरुण मिश्रा, अरुण मरावी, सुरेश परमार, अमित चौरे ,नवीन पाटनकर, शीतल कुमार, कृष्णा पटेल, विवेक मरकाम, वीरेंद्र उइके और आशीष पांडे सभी खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन रहा।