scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Gwalior

अजब मांग -केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से अजब-गजब मांग

Scn News India

पिंटू तोमर 

एक युवक की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से अजब-गजब मांग। हम मजदूर है, मजदूरी के बाद रात्रि के समय थक जाते है। इस कारण थकान दूर करने के लिए शराब का सहारा लेना पढता है। अतः श्रीमंत महाराजा साहब से चरण स्पर्श कर हाथ जोडकर निवेदन है। कोलारस शहर में शराब की कीमतों में कमी किये जाने बाबत संबंधित विभाग को निर्देशित करें- मजदूर।

श्रीमंत महाराजा साहब,

सादर निवेदन है कि हम प्रार्थीगण कोलारस शहर के निवासी है हम प्रार्थीगण मजदूर व्यक्ति है तथा मजदूरी के बाद रात्री के समय थक जाते है इस कारण थकान दूर करने हेतु शराव का सहारा लेना पढता है और मजदूरी की आधी राशि शराव में ही खर्च हो जाती है इस कारण हम प्रार्थीगण अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने में समस्या आती है तथा शराव की कीमत अधिक होने के कारण हम प्रार्थीगण भविष्य निधि भी जमा नहीं कर पाते है और यदि हम प्रार्थीगण शराब नहीं पीते है तो सुबह थकान के कारण मजदूरी करने नही जा पाते है और रात्री में नींद भी नही आती हैं ।

अतः श्रीमंत महाराजा साहब से चरण स्पर्श कर हाथ जोड़कर निवेदन है कि कोलारस शहर में शराब की कीमतें में कमी किये जाने बावत सम्बंधित विभाग को निर्देषित करने की कृपा करें।

GTM Kit Event Inspector: