आमला सारनी के विधायक सक्रिय होती एनएसयूआई और कांग्रेस को देख बौखलाए,छात्रों की आवाज़ उठाने वालो को कहा गुंडा:- रोहन सिंह ठाकुर
भारती भूमरकर
आमला सारनी के विधायक सक्रिय होती एनएसयूआई और कांग्रेस को देख बौखलाए,छात्रों की आवाज़ उठाने वालो को कहा गुंडा:- रोहन सिंह ठाकुर
सारनी।आमला सारनी के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे लगातार बेतुक बयानबाज़ी को लेकर सुर्खियों में है।पूर्व में हुए नगरपालिका के घेराव में काँग्रेसियों ने जलकर बढ़ाने का विरोध किया था उस वक्त भी विधायक ने किसी बात पर तर्क देते हुए कहा था कि कांग्रेस अर्बन नक्सलवादी है और अब फिर विधायक ने हाल ही में एनएसयूआई द्वारा शासकीय महाविद्यालय बागडोना में प्राचार्य को लेकर एवं कॉलेज में बाउंड्री वाल निर्माण जैसी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर किए गए प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “जिन लोगों ने कॉलेज में प्रदर्शन किया है वह बाहर के लोग है यहां के नहीं और ऐसे गुंडों से बच के रहे” जैसे अपरिपक्व बयान देते नज़र आए।जबकि विधायक जी यह बात भूल गए कि वहाँ मौजूद सभी छात्र और पदाधिकारी उनकी ही विधानसभा से आते है।इस बेतुक बयान का पलटवार करते हुए एनएसयूआई के जिलाअध्यक्ष जैद ख़ान ने कहा कि विधायक के द्वारा हमारी मांगों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है और हमेशा अपने विपक्षीयो का अपमान करते है जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और पूरी विधानसभा में विधायक का पुतला जलाया जाएगा।एनएसयूआई के रोहन सिंह ठाकुर ने कहा की विधायक अगर क्षेत्र के विकास कार्यों पर ध्यान दे तो हम उनके ऋणी रहेंगे इस तरह के बेतुक बयान विधायक की जुबान पर शोभा नहीं देते आपके ऐसे बयान से एनएसयूआई डरेगी नहीं बल्कि और मजबूती से छात्रों के हित में लड़ेगी आपने एनएसयूआई के साथ मौजूद सैकड़ों छात्रों को गुंडा कहा है विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे को इस बयान को वापस लेना होगा और छात्रों से माफ़ी माँगनी होगी अन्यथा एनएसयूआई पूरी विधानसभा में विधायक पंडाग्रे का विरोध करेगी।