scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मुलताई पुलिस द्वारा दो जुआ फड़ से सात जुआरी गिरफ्तार*

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
मुलताई पुलिस द्वारा दो जुआ फड़ से सात जुआरी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से क्रमश 10,970 नगद* एवं ताश के 52  और 2,690 नगद एवं ताश के 52 पत्ते जप्त किए गए है। 
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के निर्देशानुसार अवैध जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसडीओपी मुलताई श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में मुलताई पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई।
*कार्यवाही का विवरण:* दिनांक 22.02.25 को प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम नरखेड़ में शेरगढ़ रोड के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा ताश के पत्तों पर रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेले जाने की जानकारी प्राप्त हुई। सूचना की पुष्टि के उपरांत थाना मुलताई पुलिस द्वारा दो अलग-अलग टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
*प्रथम जुआ फड़ से गिरफ्तार आरोपी:*
1. विशाल पिता गंगाधर सोलंकी, निवासी धाबला
2. लक्ष्मण पिता झालोक्या नायक, निवासी पट्टन
3. रवि पिता गुणवंत मुदाफले, निवासी धाबला
4. मोहम्मद सोहेब पिता मोहम्मद रफिक, निवासी मुलताई
इस फड़ से *कुल ₹10,970 नगद* एवं ताश के 52 पत्ते जप्त किए गए। आरोपियों के विरुद्ध *अपराध क्रमांक 146/25, धारा 13 जुआ अधिनियम* के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*द्वितीय जुआ फड़ से गिरफ्तार आरोपी:*
1. गोपाल पिता भीमा पाटिल, निवासी देवभिलाई
2. दशवीर पिता जीवनसिंह सिसोदिया, निवासी मोही
3. सुमित पिता मारोती दौड़के, निवासी रमली आमला
इस फड़ से कुल ₹2,690 नगद एवं ताश के 52 पत्ते जप्त किए गए। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 149/25, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*मुख्य भूमिका:*
उक्त कार्यवाही में थाना मुलताई प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उप निरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, प्रधान आरक्षक सुशील धुर्वे, आरक्षक विशाल चौरसिया, आरक्षक नरेंद्र कुशवाह, आरक्षक सेवाराम, आरक्षक प्रिंस अहिरवार, आरक्षक संजीत जाट एवं ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
GTM Kit Event Inspector: