सेवानिवृत्ति पर एएनएम संध्या आर्य को दी भावभीनी बिदाई
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
- सेवानिवृत्ति पर एएनएम संध्या आर्य को दी भावभीनी बिदाई।
- बीएमओ सहित स्टॉफ ने सम्मानित कर बेहतर कार्यकाल की प्रशंसा की
भैंसदेही:- भैंसदेही विकासखंड के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र चिल्कापुर में पदस्थ ए.एन.एम. श्रीमती संध्या दिलीप आर्य के सेवा निवृत होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही में बिदाई कार्यक्रम आयोजित कर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सुश्री स्वाति वानखेड़े सहित स्टॉफ के सभी अधिकारी/ कर्मचारियों ने श्रीमती संध्या दिलीप आर्य को भावभीनी बिदाई देते हुए विगत 20 वर्षों में उनके द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र चिल्कापुर में दी गई बेहतर सेवाओं के लिए उनकी प्रशंसा की।
तथा उनके उज्जवल भविष्य ,उत्तम स्वास्थ्य तथा दीर्घायु होने की ईश्वर से मंगल कामना की। सीएचओं सुश्री साक्षी मालवीय के नेतृत्व में उप स्वास्थ्य केंद्र चिल्कापुर में भी विदाई कार्यक्रम आयोजित कर एएनएम श्रीमती संध्या आर्य द्वारा उनके कार्यकाल के दौरान किए गए बेहतर कार्यों की प्रशंसा करते हुए फूल मालाओं के साथ स्मृति चिन्ह भेंटकर सीएचओ सुश्री साक्षी मालवीय , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दीपाली साहू , श्रीमती इंदिरा बारस्कर, श्रीमती प्रमिला आर्य,श्रीमती गीता चढ़ोकार, श्रीमती अल्का डिगरसे, श्रीमती रत्ना परते, गणेश ठाकरे, श्रीमती पुष्पा पाल,श्रीमती ईठा कास्देकर, श्रीमती अनिता प्रसाद, आशा कार्यकर्ता श्रीमती संगीता वागद्रे,श्रीमती रेखा बारस्कर व अन्य क्षेत्रीय कर्मचारियों ने भावभिनी बिदाई दी।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती संध्या दिलीप आर्य वर्ष 2005 से उप स्वास्थ्य केंद्र चिल्कापुर में एएनएम के पद पर पदस्थ थी। बीस वर्ष के लम्बे समय तक उनका कार्यकाल स्मरणीय एवं निर्विवाद रहा। बिदाई में मिले सम्मान के लिए श्रीमती संध्या दिलीय आर्य ने बीएमओं मैड़म सहित सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार जताया।