scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

जुआ फड़ पर छापा, 10 लाख रुपये का मशरूका जप्त, 8 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
जुआ फड़  पर आमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है जहाँ  जुआ फड़ पर छापामार कारवाही करते हुए , पुलिस ने 10 लाख रुपये का मशरूका जप्त कर , 8 आरोपी गिरफ्तार किया। वहीँ 3 आरोपी फरार मौके से  हो गए। 
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार जिले में जुआरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आमला पुलिस ने एसडीओपी बैतूल श्री एस.के. सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के मार्गदर्शन में बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम देवठान, आमला में जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जबकि 3 आरोपी मौके से फरार हो गए।
दिनांक 09.03.2025 को लगभग 22:20 बजे, मुखबिर से सूचना मिलने पर आमला पुलिस ने ससुन्द्रा डेम के पास, मुन्ना सोलंकी के खेत के पास जंगल में ग्राम देवठान में छापा मारा। इस दौरान 8 आरोपी ताश के पत्तों से हार-जीत का जुआ खेलते हुए पकड़े गए, जबकि 3 आरोपी मौके से फरार हो गए।
1. कमलेश पिता सुरेश उबनारे (39 वर्ष), निवासी पटेल वार्ड, सदर बैतूल।
2. *पूरन पिता सोहबत वरकडे* (42 वर्ष), निवासी बगडोना, थाना सारणी, जिला बैतूल।
3. *पूनम पिता निरभीचंद सूर्यवंशी* (35 वर्ष), निवासी इन्द्रा कॉलोनी, बैतूल।
4. *संतोष पिता तुकाराम नरवरे* (43 वर्ष), निवासी ग्राम नाहिया, आमला।
5. अमित पिता नत्था रैकवार (23 वर्ष), निवासी रामनगर, बैतूल।
6. *शिव पिता रूपसिंह जोगी* (32 वर्ष), निवासी खंजनपुर, वार्ड क्रमांक 03, बैतूल।
7. *पवन पिता प्रभाकर ठाकरे* (27 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 08, भारत भारती, बैतूल।
8. *नासिर खान पिता गफ्फुर खान* (45 वर्ष), निवासी शाहपुर, थाना शाहपुर, जिला बैतूल।
*फरार आरोपी*
1. प्रवीण उर्फ गोलू राठौर, निवासी पाढर, बैतूल।
2. टेकचन्द आर्य, निवासी चूनालोमा, चिचोली।
3. गब्बर सिकरवार, निवासी बैतूल
*जप्त की गई सामग्री*
नकदी – ₹71,150/-
ताश की गड्डी – 01
*वाहन* –
03 मोटरसाइकिल एवं
01 स्विफ्ट डिजायर कार
(कुल अनुमानित मूल्य – ₹9,00,000/-)
*कुल जप्त मशरूका –* *₹10,00,000* /-
आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
*पुलिस टीम की भूमिका*
इस कार्रवाई में निरीक्षक सत्यप्रकाश सक्सेना, उपनिरीक्षक बलराम यादव, उपनिरीक्षक नितिन पटेल, उपनिरीक्षक अमित पवार, आरक्षक 395 नागेन्द्र, 380 ओमप्रकाश, 719 तिलक, 68 विजय, 576 कन्हैया एवं सैनिक 126 गणेश की विशेष भूमिका रही।
GTM Kit Event Inspector: