नकली सोने की गिन्नी बेचकर देशभर में करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ – दो आरोपी गिरफ्तार*

ब्यूरो रिपोर्ट
थाना बीजादेही पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली सोने की गिन्नी बेचकर देशभर में करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय संगठित ठग गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। अब तक देश के विभिन्न राज्यों में लोगों को निशाना बनाकर करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है। इस कार्रवाई में गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं।

दिनांक 05 अप्रैल 2025 को थाना बीजादेही क्षेत्रांतर्गत ग्राम झिरियाडोह के जंगल में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ग्रामीणों को नकली सोने की गिन्नियां असली बताकर भारी कीमत पर बेचे जाने की सूचना मुखबिर के माध्यम से प्राप्त हुई। उक्त सूचना के आधार पर थाना बीजादेही में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(2), 338, 336(3), 3(5) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
*गिरफ्तारी एवं बरामद सामग्री:*
सूचना संकलन, तकनीकी विश्लेषण एवं निगरानी के आधार पर थाना बीजादेही पुलिस द्वारा दिनांक 06 अप्रैल 2025 को निम्न दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया:
1. *रुप सिंह पिता गेंद लाल कलमे उम्र: 40 वर्ष, निवासी: ग्राम झिरनापुरा, थाना सिवनी मालवा, जिला नर्मदापुरम*
2. *अजीत पारधी पिता लेहसुनचंद पारधी उम्र: 40 वर्ष, निवासी: सिवनी मालवा, जिला नर्मदापुरम*
गिरफ्तारी के समय *आरोपियों के कब्जे से नकली सोने की 240 गिन्नियां, नकली सोने के आभूषण 02 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।*