सारणी ब्लाक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष विक्की सिंह ने किया आगंतुक नेताओं का भव्य स्वागत
ब्यूरो रिपोर्ट
“संगठन सृजन अभियान”के तहत बैतूल जिला प्रभारी श्री केवल सिंह पठानिया जी , पूर्व मंत्री एवं बैतूल जिले के लाड़ले नेता श्री सुखदेव पांसे जी , श्री राजकुमार पटेल जी, श्री अरुण श्रीवास्तव जी, श्री अजय दात्रे जी एवं जिले के ओजस्वी युवा नेता जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे जी आज सारणी पहुंचे । बाबा मठारदेव की नगरी में आगमन पर सारणी ब्लाक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष विक्की सिंह जी के नेतृत्व में सुखाढाना कालीमाई पाथाखेड़ा गुणवत मंदिर सारणी में भव्य स्वागत किया गया । जिसमें कांग्रेस के काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे ।