scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

प्रदेश में मौसम के 2 रूप, कई जिलों में बादल-बारिश का अलर्ट, हीटवेव की भी चेतावनी, पढ़े IMD का लेटेस्ट अपडेट

Scn News India
प्रदेश में मौसम के 2 रूप, कई जिलों में बादल-बारिश का अलर्ट, हीटवेव की भी चेतावनी, पढ़े IMD का लेटेस्ट अपडेट
आज शनिवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है, इन्हीं जिलों के कुछ क्षेत्रों में लू का भी असर रहेगा।
MP Weather Update : मध्यप्रदेश में आज शनिवार से मौसम के 2 रूप देखने को मिलेंगे। पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ लाइन के असर से अगले 4 दिन तक प्रदेश में बादल बारिश और हीटवेव का असर रहेगा।
एक तरफ 19 जिलों में बादल बारिश की संभावना जताई गई है वही दूसरी तरफ भोपाल, इंदौर-उज्जैन में गर्मी बरकरार रहेगी। रतलाम, खंडवा और बुरहानपुर में भी लू का असर रहेगा। राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
एमपी मौसम विभाग ताजा पूर्वानुमान
वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू पर पर द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। उत्तर-दक्षिणी द्रोणिका मराठवाड़ा के उत्तरी भाग से मन्नार की खाड़ी तक आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु से होते हुए जा रही है।
हवा का रुख पश्चिमी बने रहने के कारण अरब सागर से कुछ नमी आ रही है, जिसके असर से ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, विदिशा, सागर, नरसिंहपुर, जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
भोपाल, इंदौर संभाग में कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं लू का प्रभाव भी रह सकता है।फिलहाल 4 दिन तक मौसम का मिजाज यूही बना रहेगा।
आज इन जिलों में लू-बारिश का अलर्ट
बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम, शिवपुरी, दतिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्णा में लू का अलर्ट।
ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर, अशोकनगर, विदिशा, सागर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर में मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट।
MP Weather : अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम
26 अप्रैल: ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, हरदा,नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश ।रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी और खरगोन में लू ।
27 अप्रैल: मुरैना, भिंड, सतना, रीवा, मऊगंज, उमरिया,डिंडौरी, अनूपपुर, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा में बारिश ।नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बड़वानी और खरगोन में लू ।
28 अप्रैल: नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार,अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा में लू। सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में बारिश ।
29 अप्रैल : शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश। बाकी हिस्से में गर्मी का असर ।