रेलवे ने मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में साधारण कोचों की संख्या बढ़ाने का लिया निर्णय
ब्यूरो रिपोर्ट
रेल्वे विभाग ने आखिर कार साधारण श्रेणी में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सुध ली है। यात्रियों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में साधारण कोचों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। बता दे की जिन ट्रेनों में अभी सिर्फ दो साधारण कोच ही लगे हैं, उनमें इनकी संख्या दोगुनी की जाएगी। प्रत्येक मेल-एक्सप्रेस ट्रेन में चार साधारण कोच लगेंगे। इससे पश्चिम मध्य रेलवे की लगभग 100 ट्रेनों को भी इसका फायदा होगा और इनमें चार-चार साधारण कोच हो जाएंगे।
गौरतलब है की भोपाल मंडल से इस समय 200 से अधिक मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं। इन ट्रेनों में भी चार साधारण कोच लगेंगे। ऐसे में जोन की इस पहल से प्रतिदिन लगभग 14 हजार से अधिक यात्रियों को फायदा होगा।