scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

एयर वाईस मार्शल पी.के.श्रीवास्तव (से.नि.) ओजस शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थान में बने वरिष्ठ पेटरन

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
बैतूल। एयर वाईस मार्शल पी.के.श्रीवास्तव विशिष्ट सेवा मेडल (से. नि.) ने ओजस शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थान में वरिष्ठ पेटरन बनने की स्वीकृति दी है। उन्होंने हाल ही में संस्था की कार्यकारिणी के निवेदन को स्वीकार करते हुए इस प्रतिष्ठित दायित्व को स्वीकार किया। संस्था के संचालक अनिल वर्मा ने बताया कि यह संस्था बैतूल के पूर्व सैनिकों द्वारा संचालित है और इसका मुख्य उद्देश्य समाज के उन छात्रों को उचित मार्गदर्शन और शैक्षिक अवसर प्रदान करना है, जो देश सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं। संस्था विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं से 12वीं तक स्कूली शिक्षा प्रदान करती है। साथ ही साथ शारीरिक प्रशिक्षण, अनुशासन, और संस्कारिक कर्तव्य परायण नागरिक बनाना है। संचालक श्री वर्मा ने बताया कि यह प्रकिया बहुत दिनों से चल रही थी  आखिरकार ब्रिगेडियर विनायक के सहयोग से यह मेहनत सफल हुई । उन्होंने कहा कि नए पेटरन के रूप में श्री श्रीवास्तव का जुड़ना संस्था के विद्यार्थियों और समग्र समाज के लिए एक नई दिशा और प्रेरणा देगा। ओजस शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थान के पेटरन, ब्रिगेडियर आर. विनायक (विशिष्ट सेवा मेडल), संरक्षक कर्नल पंकज कुमार, मार्गदर्शक कर्नल वी.पी. त्रिपाठी, कर्नल सैफल दत्त, और प्रोफेसर डॉ. कृष्न राव के अलावा संस्था के समिति उपाध्यक्ष शिवकान्त नरवरे, सह सचिव हरिशंकर सावनेर, सदस्य लच्छु आमोदकर, नन्द किशोर सोलंकी, देवगन गढ़ेकर और अन्य सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर कर एयर वाईस मार्शल पी.के.श्रीवास्तव विशिष्ट सेवा मेडल (से. नि.) का आभार व्यक्त किया है।