अगले 3 दिनों का मौसम पूर्वानुमान बहुत भारी वर्षा
संपूर्ण भारत का अगले 3 दिनों का मौसम पूर्वानुमान
♦️बहु मौसम संबंधी चेतावनी
♦️मुख्यबिंदु
♦️गंगीय पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र में निम्न दबाव क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) का निर्माण।
♦️पूर्वी मध्य प्रदेश में 07 और 08 को, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 08 और 09 को और पूर्वी राजस्थान में 09 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा (≥21 सेंटीमीटर) होने की संभावना है।