तवा-01 खदान चोरी की वारदात का खुलासा – आरोपी गिरफ्तार, चोरी गया माल बरामद

भारती भूमरकर
*थाना सारणी/चौकी पाथाखेड़ा पुलिस द्वारा तवा-01 खदान चोरी की वारदात का खुलासा – आरोपी गिरफ्तार, चोरी गया माल बरामद*
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेन्द्र जैन के निर्देशन में जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमती कमला जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सारणी सुश्री प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में, निरीक्षक जयपाल इवनाती के नेतृत्व में चौकी पाथाखेड़ा पुलिस द्वारा तवा-01 वेकोलि खदान में हुई चोरी की वारदात का सफल खुलासा किया गया है।
दिनांक 06.11.2025 को वेकोलि कर्मचारी श्री अरुण वर्मा पिता प्रीतम वर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी जैरी चौक, शोभापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तवा-01 खदान परिसर में घुसकर चोरी की वारदात की गई है। उक्त रिपोर्ट पर से चौकी पाथाखेड़ा, थाना सारणी में अपराध क्रमांक 629/25 धारा 331(4), 305(ई) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा त्वरित जांच प्रारंभ की गई। मौके से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए गए तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दिनांक 06.11.2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने राहुल मेलवे उर्फ डाकू पिता सुखदेव मेलवे उम्र 23 वर्ष निवासी संत रविदास नगर, पाथाखेड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया, जिसके कब्जे से करीब 18 फीट लंबी 3-कोर वाली तांबे की तार, अनुमानित मूल्य लगभग ₹20,000/- बरामद की गई।
आरोपी राहुल मेलवे को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। आरोपी पर निगरानी रखी जा रही है तथा उसे बदमाश सूची में शामिल किए जाने की कार्यवाही प्रचलन में है।
खदान क्षेत्रों में घटित होने वाली चोरी एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पाथाखेड़ा पुलिस द्वारा भविष्य में भी निरंतर सघन कार्यवाही की जाएगी।
*कार्यवाही में सम्मिलित पुलिस टीम –*
उनि. वंशज श्रीवास्तव, सउनि. अजय भाट, सउनि. शिवपाल इरपाचे, प्र.आर. मनोज डेहरिया, प्र.आर. ज्ञानसिंह टेकाम, आर. रविमोहन दर्शिमा, आर. अनुज यादव।