चुनाव आयोग समय समय पर करता है मतदाता सूची का शुद्विकरण – हेमंत खंडेलवाल

ब्यूरो रिपोर्ट
चुनाव आयोग समय समय पर करता है मतदाता सूची का शुद्विकरण – हेमंत खंडेलवाल
आगामी कार्यक्रमो को लेकर जिला भाजपा की बैठक संपन्न
बैतूल। जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में गुरूवार को आगामी कार्यक्रमो को लेकर आयोजित महत्वपूर्ण जिला बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि चुनाव आयोग मतदाता सूची का विशेष गहन पुनिरीक्षण (एसआईआर) समय समय पर शुद्विकरण की प्रक्रिया करते रहा है। इसी क्रम में मतदाता सूची का निरीक्षण प्रारंभ हो रहा है जिसमें हर कार्यक्रम और पदाधिकारी को सजग रहते हुए प्रक्रिया को संपन्न कराने की जिम्मेदारी रहेगी। इसके साथ साथ वंदे मातरम् राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रम किए जाएगें। पूरे नियमो और सम्मान के साथ राष्ट्रगीत हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

वहीं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के साथ साथ 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। जिसमें हर कार्यक्रर्ता शामिल हो ऐसे प्रयास करने है। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार ने कहा कि हमें मल्टीटास्क कार्य पूरे करने है एक साथ कई कार्यक्रम चलने है जिन्हे सफलता पूर्वक संपन्न कराना हमारी जिम्मेदारी है। मतदाता सूची का पुनिरीक्षण कार्यक्रम पूरी सजगता के साथ संपन्न हो बोगस मतदाता सूची से बाहर हो और सही मतदाता न छुटे इसको लेकर सावधानी के साथ सतत रूप से पूरी प्रक्रिया के साथ जवाबदेही को समझते हुए चलना पडेगा। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म स्थल तक निकलने वाली यात्रा लोकसभा व राष्ट्रीय स्तर पर निकाली जाएगी वहीं वंदे मातरम् के 150 वर्ष के कार्यक्रम मंडल स्तर पर होगें। जिन्हे नियमो के तहत पूरा करना है। इसके साथ ही भगवान बिरसा मुण्डा की जन्मजयंती पर जनजातीय गौरव दिवस के रूप में हमें मनाना है। भगवान बिरसा मुण्डा हर भारतीय नागरिक के लिए प्रेरक व्यक्तित्तव है। उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो इसके प्रयास करने है। बैठक को संबोधित करते हुए जनजातीय मोर्चे के प्रदेश मंत्री दीपक उइके ने कहा कि स्थानीय स्त्रतंत्रता सैनानीयों की कर्म स्थली से जनजातीय गौरव दिवस को लेकर रथयात्रा निकाली जाएगी। बैठक का संचालन जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने किया वहीं अंत में आभार डा.महेन्द्रसिंह चौहान ने व्यक्त किया।