कोसमी एवं भग्गुढ़ाना औद्योगिक क्षेत्रों के 48 भूखण्डों के निराकरण को लेकर हुई बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बैतूल में शुक्रवार को कोसमी एवं भग्गुढ़ाना औद्योगिक क्षेत्रों के 48 भूखण्डों के निराकरण संबंधी बैठक आयोजित की गई। नवपदस्थ महाप्रबंधक श्री कैलाशचंद्र मानेकर द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली समीक्षा बैठक रही।
बैठक में आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, औद्योगिक संघ बैतूल एवं लघु उद्योग भारती बैतूल के पदाधिकारी सहित जिले के प्रमुख उद्योगपति उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कोसमी एवं भग्गुढ़ाना औद्योगिक क्षेत्र के 48 भूखण्डों के आवंटन, उपयोग एवं निराकरण से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी पक्षों के बीच आपसी सहमति से भूखण्डों के त्वरित समाधान पर सहमति बनी।