दशहरे पर नयनाभिराम आतिशबाजी के साथ 55 फीट रावण और 50 फीट कुंभकरण का होगा दहन
ब्यूरो रिपोर्ट
दशहरे पर नयनाभिराम आतिशबाजी के साथ 55 फीट रावण और 50 फीट कुंभकरण का होगा दहन
भोपाल के कलाकार द्वारा प्लास्टिक लेमिनेशन युक्त वॉटर प्रूफ पुतले किए जा रहे तैयार
बैतूल। विजयादशमी पर्व दशहरे को लेकर श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति बैतूल द्वारा तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। समिति के मीडिया प्रभारी राजेश मदान ने जानकारी दी कि इस वर्ष रावण का 55 फीट और कुंभकरण का 50 फीट ऊंचा प्लास्टिक लेमिनेशन युक्त वॉटर प्रूफ पुतला तैयार किया गया है, जिसमें आंखों और तलवार में विशेष रंगीन एलईडी लाइट लगाई गई है। इन भव्य पुतलों का निर्माण भोपाल के प्रसिद्ध कलाकार राजेश उइके ने किया है, जो पिछले 10 वर्षों से समिति के लिए पुतले तैयार कर रहे हैं। समिति के अध्यक्ष दीपक खुराना ने बताया कि दशहरे के दिन स्टेडियम ग्राउंड में इन पुतलों के दहन के साथ-साथ रंगीन आतिशबाजी का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। दर्शकों की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं गंज स्थित रामलीला मंच पर प्रतिदिन आदर्श श्रीइंद्रलोक रामलीला मंडल खजूरी, जिला सीधी द्वारा श्रीराम की प्रेरणादायक लीलाओं का मंचन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण सम्मिलित हो रहे हैं।
दीपक खुराना और समिति के समस्त पदाधिकारियों ने जिले की धर्मप्रेमी जनता से रामलीला और दशहरा उत्सव में सहपरिवार शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया है।