scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

नेकी की दीवार के तहत शिक्षक ने जरूरतमंद बच्चों को दान की जरूरत की सामग्री 

Scn News India

धनराज साहू तहसील ब्यूरो

भैंसदेही- नेकी की दीवार के तहत जनपद शिक्षा केंद्र में पदस्थ बीएसी समाजसेवी शिक्षक श्रीराम भुस्कुटे ने सोमवार को ग्रामीण अंचल के एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बेलढाना के गरीब जरूरतमंद बच्चों को अपने घर के अच्छे एवं छोटे हो चुके पुराने उपयोगी कपड़े एवं जूते- चप्पल दान में दिए, यह पहल दान और परोपकार के माध्यम से बर्बादी को कम करने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए है जिससे समाज में एक दूसरे की मदद करने की सामाजिक भावना को बढ़ावा मिलता है । उल्लेखनीय है कि ‘नेकी की दीवार’ एक ऐसा अनोखा माध्यम है जहां लोग अपने जरूरत से ज्यादा सामान जैसे कपड़े ,जूते ,किताबें, खिलौने आदि दान कर सकते हैं और जरूरतमंद लोग उन्हें वहां से मुफ्त में ले जा सकते हैं l इस अवसर पर श्रीमती कंचन श्रीराम भुस्कुटे, शाला की प्रभारी प्रधान पाठक श्रीमती वनमाला गावंडे, शिक्षक मुकेश पटने, विश्राम जवारकर, दीपा नरवरे एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे ।