scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

रोजगार मेले में 570 अभ्यर्थियों ने कराया पंजीयन, 94 आवेदकों का चयन

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालयजिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र तथा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में रोजगारस्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला बुधवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भीमपुर में आयोजित किया गया। जिला रोजगार अधिकारी बैतूल ने बताया कि रोजगार मेले में 570 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन किया था। रोजगार मेले में  उपस्थित 14 निजी कंपनियों के द्वारा 94 आवेदकों का प्राथमिक रूप से चयन कर लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा 352 विद्याथियों को कैरियर से सम्बंधित मार्गदर्शन भी प्रदाय किया गया। स्वरोजगार विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गएजिसमें जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी युवाओं को दी गई एवं 02 हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिये ऋण प्रदाय किया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर 103 अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

वहीं शासकीय महाविद्यालय भीमपुर द्वारा युवाओं के लिये जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता भी आयोजित कि गईजिसमें 20 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। रोजगार मेले में भैंसदेही जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री भैयालाल इरपाचेसरपंच श्री सिंग नर्रेजिला रोजगार अधिकारीआईटीआई बैतूल प्राचार्य  सहित शिक्षक उपस्थित रहे।