scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

अवैध रूप से पटाखा सामग्री का भंडारण एवं विक्रय करने वाले के विरुद्ध की कार्यवाही

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

*कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से पटाखा सामग्री का भंडारण एवं विक्रय करने वाले के विरुद्ध की कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन द्वारा दीपावाली त्योहार के दौरान अवैध रूप से पटाखों के भंडारण एवं विक्रय पर रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहते हुए विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए थे।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल श्री सुनील लाटा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना लाइसेंस के पटाखा सामग्री का भंडारण एवं विक्रय करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

🔹 *घटना का विवरण*

दिनांक 17/10/25 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सीमेंट रोड पर डॉक्टर जौहरी के क्लीनिक के पास स्थित “सुगम सिंगार” गोदाम में अवैध रूप से पटाखों की बिक्री की जा रही है।
सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सत्यप्रकाश सक्सेना के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

जांच के दौरान गोदाम संचालक मोहम्मद हारून कुरैशी पिता मोहम्मद फारुख कुरैशी, उम्र 62 वर्ष, निवासी तिलक वार्ड कोठी बाजार बैतूल द्वारा पूजन सामग्री एवं किराना सामान के बीच अवैध रूप से फटाखा, चकरी, रस्सी, सुतली बम, पेपर शॉट, फुलझड़ी आदि बड़ी मात्रा में विक्रय हेतु रखे हुए पाए गए।

लाइसेंस या वैध अनुमति पत्र मांगे जाने पर आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। मौके पर समक्ष गवाहों के *पटाखा सामग्री — कुल 35 किलोग्राम (कीमत लगभग ₹20,000)* — को विधिवत जप्त किया गया।
आरोपी के विरुद्ध धारा 4, 5, 9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

🔹 *जप्त सामग्री*

फटाखा, चकरी, रस्सी, सुतली बम, पेपर शॉट, फुलझड़ी आदि
कुल वजन: लगभग 35 किलोग्राम
*अनुमानित कीमत: ₹20,000/-*

👮‍♀️ *कार्यवाही में शामिल पुलिस दल*

निरीक्षक सत्यप्रकाश सक्सेना,
उप निरीक्षक उत्तम मस्तकार,
सहायक उप निरीक्षक सुरेश चौधरी,
प्रधान आरक्षक 143 दिनेश निमोदा,
प्रधान आरक्षक 677 दीपक कटियार,
आरक्षक 83 अनिल वैलवंशी की विशेष भूमिका रही।

⚠️ *पुलिस अधीक्षक बैतूल का नागरिकों के नाम संदेश*

श्री वीरेंद्र जैन ने जिलेवासियों से अपील की है कि

* पटाखों का क्रय एवं भंडारण केवल मान्य लाइसेंसधारकों से ही करें।