scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

4 नवम्बर को बाईक रैली से होगी विधिक सेवा सप्ताह शुरू

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल -प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्राणेश कुमार प्राण के मार्गदर्शन में 04 नवम्बर से 09 नवम्बर न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह पूरे बैतूल जिले में प्रारंभ हो रहा है जिसकी शुरूआत 04 नवम्बर को सुबह 09:00 बाईक रैली से हो रही है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्राण रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। यह बाईक रैली जिला न्यायालय परिसर बैतूल से प्रारंभ होगी और बस स्टेण्ड रोड से अम्बेडकर रोड, मैकनिक चौक, बाबू चौक होते हुये कॉलेज रोड से गणेश चौक, कोठी बाजार से कोतवाली थाना से लल्ली चौक होते हुये कलेक्ट्रेर ऑफिस से वापस होते हुये जिला न्यायालय परिसर बैतूल मे समापन होगा। रैली का उद्देश्य विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं का लाभ लेने के संबंध में विहित प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करना तथा जन सामान्य तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करना है। उक्त रैली मे डिफेंस काउंसल, पैनल अधिवक्ता, पैरालीगल वालेंटियर्स, एनजीओं के सदस्य शामिल होगे। रैली में जिले के समस्त मीडिया प्रतिनिधि सादर आमंत्रित है।

 

GTM Kit Event Inspector: