scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 28.46 लाख की अवैध शराब व वाहन जब्त,दो आरोपी गिरफ्तार*

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

*आठनेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 28.46 लाख की अवैध शराब व वाहन जब्त,दो आरोपी गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध लगातार प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आठनेर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी आठनेर निरीक्षक श्री विजय सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में *आईसर मिनी ट्रक क्रमांक MP-13 BB-5573* से अवैध शराब का परिवहन करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा गया।

*जब्त सामग्री*

1 *आईसर मिनी ट्रक क्रमांक MP-13 BB-5573*
अनुमानित कीमत –₹ 12,00,000/–

पुलिस द्वारा की गई तलाशी में निम्न शराब की पेटियाँ बरामद की गईं —

* इंपीरियल ब्लू की 20 पेटी (180 ml)

* ऑफिसर चॉइस की 48 पेटी (180 ml) एवं 100 पेटी (90 ml)

* मैजिक मोमेंट वोडका की 5 पेटी (180 ml)

* किंगफिशर बीयर की 5 पेटी (500 ml कैन)

* लिमोंड कंपनी बीयर की 20 पेटी (500 ml कैन)

* इस प्रकार कुल 1494.72 लीटर अवैध शराब जप्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 15,42,240/– रु
* पानी बोतल–₹ 37,000
* मोबाइल फोन–₹25000

कुल जब्त सामग्री
लगभग ₹28.46,800/- आंकी गई है।

*गिरफ्तार आरोपी –

1. राजेंद्र साहू उर्फ राजा पिता हरेराम साहू, उम्र 50 वर्ष, निवासी अजमेर

2. किशोर आर्य, निवासी चांदू बैतूल

अपराध का इमेज उपरोक्त प्रकरण में थाना आठनेर में अपराध क्रमांक 427/ 25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम एवं 3/5 BNS के तहत अपराध कायमी कर विवेचना में लिया गया है।

*सराहनीय भूमिका*

इस कार्रवाई में निम्न अधिकारी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही :–

निरीक्षक विजय सिंह ठाकुर थाना प्रभारी आठनेर, उप निरीक्षक मांगीलाल ठाकरे, सहायक उप निरीक्षक दिनेश धुर्वे, ASI संतोष चौधरी एवं राज पहाडे , प्रधान आरक्षक पंकज बटके, आरक्षक भीम चंचल एवं बीरबल मीणा की सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन ने आठनेर पुलिस टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार किए जाने हेतु कहा गया है।