मंच से ही पुलिस पकड़ कर ले गई विपक्ष के नेता पिंटिश नागले को

योगेश अतुलकर
नगर पालिका के समक्ष जलावर्धन योजना में हितग्राहियों से 4000 रूपये जमा कराने के आदेश के विरोध में अनशन पर बैठे कांग्रेसी नेता व नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष पिंटिस नागले को प्रदर्शन के दौरान मंच से पुलिस गिरफ्तार कर ले गई ।
बताया जा रहा है किसी पुराने मामले में स्थाई वारंटी थे ।
बता दे कि जल आवर्धन योजना के नगर पालिका द्वारा ₹4000 वसूलने के विरोध में कांग्रेस तीन दिन के अनशन पर है । आज प्रदर्शन का पहला दिन है ।