आम आदमी पार्टी छठवीं जन सभा वार्ड क्रमांक 22 और 20 में सम्पन्न

ब्यूरो रिपोर्ट
सारनी। आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश जोड़ो अभियान के जन संवाद कार्यक्रम जल आवर्धन योजना की नल कनेक्शन राशि माफ का हस्ताक्षर अभियान की छठवीं जन सभा वार्ड क्रमांक 22ओर20में हुई सम्पन्न।
आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश जोड़ो अभियान के तहत सारनी नगर पालिका क्षेत्र में लगातार जन संवाद कार्यक्रम कर वार्ड की जनता की मूलभूत सुविधा पानी के नल कनेक्शन राशि के 4000 रु राशि को माफ कराए जाने को लेकर लगातार वार्डो में हस्ताक्षर अभियान चला रही हैं सभी नागरिक इस राशि के विरोध में और आम आदमी पार्टी के वार्ड स्तर पर किए जाने वाले आयोजनों में आगे बढ़कर अपनी भागीदारी दर्ज करा रहें है ये हस्ताक्षर अभियान लगातार आगामी दिनों में समस्त 36 वार्डो के चौक चौराहों में आम आदमी पार्टी द्वारा किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी के कोर कमेटी सदस्य अजय सोनी लगातार अपने जन संवाद कार्यक्रम में ये छठवीं जन सभा थी उनके द्वारा वार्डवासियों को जल आवर्धन योजना नल कनेक्शन राशि माफ कराए जाने के लिए जन आंदोलन के लिए संबोधित किया गया ये इन जन सभाओं में महिलाएं,पुरुष बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में शामिल होकर हस्ताक्षर अभियान में शामिल हो रहें हैं।
अजय सोनी ने स्पष्ट रूप से जन संवाद में कहां हैं कि अगर बीजेपी शासित नगर पालिका अगर इस मूलभूत सुविधा वाले मनमर्जी वाले जन विरोधी प्रस्ताव को वापस नहीं लेती हैं तो वे समस्त वार्डो में जन संवाद करने के उपरांत पूर्व में किए गए अपने वादे अनुसार अनशन करने पर क्षेत्र के वार्डवासियों के मूलभूत हितों को देखते हुए बाध्य होंगे उसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के रमेश भूमरकर ने स्पष्ट रूप से कहा कि ये लड़ाई रुकेगी नहीं ये निरंतर जारी रहेगी उन्हें रोकने और कार्यक्रम को विफल बनाने के शाम दाम दंड भेद शुरू हो चुके हैं लेकिन वो जनहित और संगठन के प्रति अपना ये कारवां जारी रखेंगे पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष देशमुख ने अपने वक्तव्य में नगर पालिका परिषद के पार्षदों के अधिकार पर अपनी बात रखी और स्पष्ट कहां की अगर नगर पालिका परिषद के सदस्यों द्वारा सहमति दर्ज नहीं कराई गई होती तो ये जन विरोधी नल कनेक्शन की 4000 रु और उससे अधिक की राशि नगर पालिका के अधिकारी जनता से नहीं वसूल सकते थे आज अगर नोटिस वार्डवासियों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को जो दिया जा रहा हैं नगर पालिका द्वारा उसकी नैतिक जिम्मेदारी चुने गए नपा क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों की हैं इस दौरान पार्टी के नेता सुरेश जावलकर ने देश प्रदेश पर बढ़ते कर्ज पर हर नागरिक के ऊपर जो कर्जा हैं उस पर अपनी बात रखी पार्टी नेता मनोहर पचौरिया ने जिले के भाजपा विकास पुरुष पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दर्ज कराई की आज अगर जिलें में किसी का असल जमीनी विकास हुआ हैं तो वो बैतूल जिले से आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनकर अपना विकास लगातार कर रहे है इस कार्यक्रम में अजय सरनकर,हीराबाई देशमुख,प्रकाश वाईकर,संजय खातरकर,अनिल पवार,संतोष चौकीकर,कई अन्य कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी इस जन संवाद कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल रहें।