कांग्रेसी नेता पिंटीस नागले सहित अन्य को मिली जमानत

ब्यूरो रिपोर्ट
नगर पालिका परिषद सारणी के समक्ष जलावर्धन योजना में हितग्राहियों से नल कनेक्शन के 4000 रूपये लेने के विरोध में अनशन के दौरान मंच से गिरफ्तार किये गए स्थाई वारंटी नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेसी नेता पिंटीस नागले को न्यायालय से जमानत मिल गई है । वहीं इसी मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य 3 कांग्रेसी नेता मोहम्मद इलियास, विजय उपराले एवं बटेश्वर भारती को भी जमानत मिल गई है ।

बता दे कि 2021 में बिना अनुमति पुतला जलने के मामले में 13 कांग्रेसी नेताओं पर एफआईआर दर्ज हुई थी।जिसमें विगत एक साल से ये सभी कांग्रेसी नेता न्यायालय में पेशी के दौरान उपस्थित नहीं हो रहे थे । जिस वजह से न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किए गए थे ।
किंतु पुलिस को ये मिल नहीं रहे थे।अनशन के दौरान सोशल मीडिया पर फुटेज देख सारणी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया था ।


