scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Jabalpur

कमिश्‍नर ने सीईओ जनपद श्री वारिवे को किया निलंबित

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

संभागीय कमिश्‍नर श्री अभय वर्मा ने प्रभारी मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सौसर श्री राधेश्‍याम वारिवे को जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी छिंदवाड़ा के प्रतिवेदन पर तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में कहा गया कि श्री राधेश्‍याम वारिवे द्वारा खण्‍ड पंचायत अधिकारी का प्रभार नियम विरूद्ध तरीके से कनिष्‍ठ अधिकारी को सौंपा गया है। साथ ही इस कार्य में उन्‍होंने नियंत्रणकर्ता कार्यालय से अनुमोदन भी नहीं लिया और कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब भी नहीं दिया। चार पंचायत सचिवों के पद स्‍थापना भी बिना अनुमोदन के किया गया। श्री वारिवे द्वारा अपने पदीय कर्त्‍तव्‍यों के प्रति घोर उदासीनता एवं लापरवाही के कारण मध्‍यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के अंतर्गत उनके इस कृत्‍य को कदाचरण की श्रेणी में मानते हुये मध्‍यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम – 9 के अंतर्गत तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर उनका मुख्‍यालय जिला पंचायत छिंदवाड़ा नियत किया गया है। इस दौरान श्री वारिवे को जीवन निर्वाह भत्‍ते की पात्रता होगी।

GTM Kit Event Inspector: