
किरण ढँढोरिया
बाबा मठारदेव के मेले में आनंद उत्सव 2026 के तहत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत आज इंडियन आइडल फेम रागिनी शिंदे के गीतों की होगी रंगारंग प्रस्तुति होगी। मेला अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि इंडियन आइडल फेम रागिनी शिंदे की हिंदी गीतों की सरगम कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार 20 जनवरी को शाम 7 बजे से मेला प्रांगण में होगा।