
ब्यूरो रिपोर्ट
- माधव बस्ती के हिन्दू सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित हजारों लोग हुए शामिल।
- कलश यात्रा, वाहन रैली और सांस्कृतिक आयोजन हुए,
- ओजस्वी वक्ताओं ने हिंदुओं में भरा जोश,
- हजारों लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
बैतूल। सकल हिन्दू समाज बैतूल द्वारा माधव बस्ती में संजीवनी हॉस्पिटल के पास विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से हुई, जो संजीवनी हॉस्पिटल से प्रारंभ होकर इटारसी रोड, गेंदा चौक, कारगिल चौक, लिंक रोड होते हुए पुनः संजीवनी हॉस्पिटल परिसर के सामने पहुंची। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति, युवा, बच्चे एवं वरिष्ठजन उत्साह के साथ शामिल हुए।

कलश यात्रा के उपरांत बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में मंचासीन वक्ताओं में प्रोफेसर डॉ. वशिष्ठ चौबे, राष्ट्रीय कवियित्री श्रद्धा शौर्य, धर्म जागरण मंच की कार्यकर्ता हर्षिता मानकर, संत अरविंद दास गोंडू मंडई तथा प्रेमानंद महाराज कोसमी शामिल रहे। सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और सनातन मूल्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बैतूल के अंबाराम जी रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदू समाज की एकता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है। संस्कार, सेवा और संगठन के माध्यम से समाज को सशक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र और समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

प्रसिद्ध कवियित्री श्रद्धा शौर्य ने अपने वक्तव्य में ओजस्वी कविताओं को शामिल करते हुए नारी शक्ति को उनकी महिमा से परिचित कराते हुए उनमें जोश भर दिया। अयोध्या में नव निर्मित श्री राम मंदिर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि “निज नैनों से तुम्हीं देखना अब काशी की झांकी और भी रखना याद अभी तो मथुरा भी है बाकी।”
हर्षिता मानकर ने कहा कि पुरुष एक कुल को तारता है किंतु नारी ही घर की शान है जो दो कूलों को तारती है। आज उसे अपनी अस्मिता की रक्षा हेतु काली का रूप धारण करना भी जरूरी हो गया है। सम्मेलन में डॉक्टर अंकिता सीते के मार्गदर्शन में लगभग 16 यूनिट रक्तदान किया गया। आयोजन स्थल के प्रवेश द्वार पर राहुल मिश्रा एवं राजेश मदान के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सत्साहित्य के प्रचार प्रसार का स्टॉल भी लगवाया गया था।

आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर कार्यवाह लोकेश जी झरबडे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, पूर्व जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला, शिक्षक पुरुषोत्तम व्यास, विकास मिश्रा, विक्रम वैध, डॉक्टर अरुण जयसिंगपूरे, राजेश आहूजा, अधिवक्ता संजय पप्पी शुक्ला, समाजसेवी राजेश मदान, हिन्दू जागरण मंच के महेंद्र साहू, हेमंत चिल्हाटे, गीतेश बारस्कर, कमलेश अमरुते, नरेश चोपड़े, बलराम मालवीय, प्रकाश माकोड़े, सदानंद देशपांडे, युवा सेवा संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी, श्रीमती बबली रघुवंशी, हेमासिंह चौहान, राजेश गुगनानी, राजू मालवीय, हरीश गढ़ेकर, मुन्ना मानकर, पत्रकार संजय द्विवेदी, अनिकेत मानव सहित हजारों लोग शामिल थे। कार्यक्रम के समापन पर समिति द्वारा सभी के लिए भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी जिसका लगभग 3 हजार से अधिक लोगों ने लाभ लिया।
आयोजन समिति के संयोजक सतीश बडोनिया, सहसंयोजक विष्णुजी सरवैया, कोषाध्यक्ष रामराव महाले, सचिव गौरीशंकर बाथरी, महिला संयोजक प्रमिला सिमैया एवं सहसंयोजक चंद्रकला साहू ने आयोजन को सफल बनाने में तन मन धन से सहभागी समस्त कार्यकर्ताओं, व्यापारियों, समाजसेवियों, पत्रकारों सहित आम जनता का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील पांसे एवं आभार सतीश बड़ोनिया द्वारा किया गया।
