आस्था के आगे बारिश भी फीकी पड़ी तेज बारिश के बीच में भी लोग खींचते रहे मन्नत का गाढ़ा “ऊदो-ऊदो” करते रहे लोग
ब्यूरो रिपोर्ट
सांईखेड़ा :- ग्राम के सभी मन्दिर परिसर में हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान चालीसा का पाठ सामुहिक किया गया एवं चैत उत्सव पर लोगो ने अपनी -अपनी मन्नत की नीम उतारने के लिए आस्था के प्रतीक गाढ़े को खींच कर अपनी मन्नत पूरी की इस बीच लोगो द्वारा लगाए गए जय श्रीराम के नारे से उत्साह का माहौल बना रहा।