scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

आर्केस्ट्रा पावरहाउस म्यूजिकल ग्रुप सारनी ने दी जबरदस्त शानदार धमाकेदार प्रस्तुति

Scn News India

chimpe

भारती भुमरकर 

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्थानीय रामरख्यानी स्टेडियम सारणी में सतपुड़ा सांस्कृतिक उत्सव समिति ने नवरात्रि के पावन पर्व पर चतुर्थी तिथि के दिन स्थानीय कलाकारों एवं आमंत्रित कलाकार की ऑर्केस्ट्रा पावर हाउस म्यूजिकल ग्रुप सारणी के माध्यम से नए पुराने फिल्मी गीतों बॉलीवुड गीतों पर अपनी धमाकेदार मनमोहक प्रस्तुति लोगों को श्रोताको मंत्र मुग्ध करके देर रात तक समा बांधे रखा ।

WhatsApp Image 2024 10 08 at 18.41.20 d258c925

ऑर्केस्ट्रा पावर हाउस म्यूजिकल ग्रुप सारनी के ग्रुप मंच संचालक गायक डायरेक्टर निराकार सागर एव ग्रुप संचालक डायरेक्टर गायक रंजीत डोंगरे ने जानकारी देते हुए बताया कि, नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर सतपुडा सांस्कृतिक उत्सव समिति सारनी के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में चतुर्थी तिथि के दिन आर्केस्ट्रा पावरहाउस म्यूजिकल ग्रुप के स्थानीय सारनी कलाकारों और सुप्रसिद्ध आमंत्रित जबलपुर कलाकारो के माध्यम से ग्रुप के कलाकारो ने एक से बढ़कर एक नए पुराने फिल्मी सदाबहार गीतों की मनमोहक प्रस्तुतिया दी । जिसमे गायक निराकार सागर ने सोचेंगे तुम्हे प्यार करके नही , क्या तुम्हे पता है ये गुलशन मेरे दिलबर आने वाले हैं, तुझे देखा तो ये जाना सनम, गायक सुधन सोनी ने गीत छुपाना भी नही आता जताना भी नहीं आता मै शायर तो नही गायक रंजीत डोंगरे ने तुम्हे अपना बनाने की कसम खाई है,छलकाए जाम , दिलबर मेरे कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे, गायक माखन खरकर शिरडी वाले साइ बाबा जबलपुर गायक अमन ने तेरी दीवानी, गुलाबी आंखे, देवा श्री गणेशा देवा आदि अन्य गीतों पर श्राताओ को स्टेडियम में देर रात तक निराकार सागर ने मैं निकला गड्डी लेकर गीत गाकर झूमने को मजबूर कर दिया, जिसमें गायिका दर्शना जैन, मोनिका निवारे कामदेव सोनी ने भी शानदार गीतों के साथ समा बांधे रखा ।म्यूजिकल टीम के सुंदर आकर्षक मनमोहक प्रस्तुति के साथ सारे कलाकारो की प्रस्तुतियो खूब सराहा गया।समिति के संरक्षक व्ही के केथवार, अध्यक्ष सी पी ठ्कुराल, अध्यक्ष एस एन सिंह, उपाध्यक्ष पियूष गुप्ता, सचिव नरेश पनवार, सह कोषाध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर, मंच व्यवस्थापक यादाराव धोटे, रमेश गावाडे अन्य सभी समिति के लोगो ने ऑर्केस्ट्रा पावर हाउस म्यूजिकल ग्रुप सारनी के कलाकारो म्यूजिकल टीम की सराहना करते हुए कहा कि, कार्यकर्मो की श्रखला में सबसे जबरदस्त शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ, जो तारीफेकाबिल है, जिसमे लोग देर रात तक कार्यक्रम का लुफ्त उठाते रहेl

GTM Kit Event Inspector: