scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

बड़ी माता मंदिर में चोरी की घटना चोरों ने तोड़ी दान पेटी

Scn News India

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 
बैतूल। चोरी की घटनाएं निरंतर बड़ती जा रही हैं। चोरो का कोई दीन- ईमान भी नही होता है। विगत दिनों बीएसएनएल आफिस के पास शनि मंदिर में चोरी की घटना हुई थी। अब ताजी घटना गंज के प्रचानी बड़ी माता मंदिर की है। मंदिर समिति के प्रवीण पम्मा विहारे ने बताया कि चोरी की सूचना गंज थाना प्रभारी को दे दी गई है। सचिव नितिन पप्पू शर्मा ने बताया कि 24 अप्रैल की दरमियानी रात में बड़ी माता मंदिर गंज में चोरी की घटना कारित हुई है। योगेश यागू शर्मा ने बताया कि मंदिर की दो दान पेटियों को अज्ञात चोर के द्वारा तोडक़र उसमें से लगभग 20 हजार रूपए की चोरी हुई है। सोमेश त्रिवेणी के बताया कि इस चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है। आवेदन में अज्ञात चोरों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।