scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मतदान के लिए रैली निकाल कर एवं मानव श्रृंखला बनाकर किया जागरूक, नगर पालिका परिषद सारणीl

Scn News India

 

ब्यूरो रिपोर्ट 

तदान के लिए सारणी में रैली निकालकर एवं मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए दिया संदेश,जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश अनुसार नगर पालिका परिषद सारणी के मुख्य अधिकारी सी के मेश्राम एवं मतदाता जागरूकता अभियान सारणी के नोडल अधिकारी कमलेश पटेल के माध्यम से नगर पालिका परिषद सारणी में सत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, एवं कार्यक्रम के मैदानी संचालक निराकार सागर ने बताया कि, क्षेत्र के मतदाताओं से सत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए, नगर पालिका चौक से शॉपिंग सेंटर बाबा साहब अंबेडकर चौक तक सैकड़ो की संख्या में रैली निकाला गया,

और जय स्तंभ चौक में मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया, एवं 7 मइ को नगर पालिका परिषद सारणी में सत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए नगर पालिका के सहायक नोडल अधिकारी रंजीत डोंगरे युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, आज रैली में आंगनवाड़ी अधिकारी संगीता धुर्वे और सुपरवाइजर रश्मि अकोदिया अन्य आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता एवं सहायक कर्मचारी और नगर पालिका के कर्मचारी कीर्ति नायक, कामदेव सोनी, राकेश डोंगरे एवं बुधराम महोबे आदि उपस्थित थे l

GTM Kit Event Inspector: