दूसरे चरण के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 80 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में प्रदेश के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में शुक्रवार, 26 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण की छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के लिये 80 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। जिसमें 75 पुरूष अभ्यर्थी, 4 महिला अभ्यर्थी एवं एक थर्ड जेण्डर अभ्यर्थी लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-7 दमोह से है। श्री राजन ने बताया कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-6 टीकमगढ़ (अजा) में 7 अभ्यर्थी, क्रमांक-7 दमोह में 14 अभ्यर्थी, क्रमांक-8 खजुराहो में 14 अभ्यर्थी, क्रमांक-9 सतना में 19 अभ्यर्थी, क्रमांक-10 रीवा में 14 अभ्यर्थी एवं क्रमांक-17 होशंगाबाद में 12 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। सबसे अधिक लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-9 सतना में 19 अभ्यर्थी एवं सबसे कम लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-6 टीकमगढ़ में 7 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। इन संसदीय क्षेत्रों मे सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जायेगा।
दूसरे चरण में 12 हजार 828 मतदान केन्द्र बनायें गये
श्री राजन ने बताया कि दूसरे चरण के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में कुल 12 हजार 828 मतदान केन्द्र बनायें गये है। इनमें 6 सहायक मतदान केन्द्र भी शामिल हैं। दूसरे चरण में 1 हजार 136 मतदान केन्द्र महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किये जायेंगे। 498 आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाये गये हैं। 32 मतदान केन्द्र दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किये जाएंगे।
247 करोड़ से अधिक मूल्य की विभिन्न सामग्रियां जब्त
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा 25 अप्रैल तक 20 करोड़ 73 लाख रूपये नगद राशि सहित 247 करोड़ 57 लाख रूपये मूल्य की विभिन्न सामग्रियां जब्त की गयी हैं। गौरतलब है कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में आदर्श आचार संहिता के दौरान 85 करोड़ 12 लाख रूपये मूल्य की विभिन्न सामग्रियां जब्त की गयी थीं।
गत 25 अप्रैल तक 23 लाख 19 हजार लीटर से अधिक अवैध मदिरा भी जब्त की गयी है, जिसका मूल्य 34 करोड़ 33 लाख रूपये है। इसी तरह 22 करोड़ 30 लाख रूपये मूल्य के 16 हजार 742 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स और 11 करोड़ 74 लाख रूपये मूल्य की 2 हजार 155 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएँ भी जब्त की गई हैं। साथ ही 158 करोड़ 47 लाख रूपये मूल्य की अन्य मूल्यवान सामग्रियां भी जब्त की गई हैं।