scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Shahdol

एएसआई  की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

प्रदेश में बेकाबू अवैध रेत से उत्खनन ने फिर एक पुलिस कर्मी की जान लेली। बता दे की रेत से भरा ट्रैक्टर रोकने गए शहडोल के नौधिया में पदस्थ एएसआई  की ट्रैक्टर से कुचल दिया।  घटना में ब्यौहारी थाने में पदस्थ ASI महेंद्र प्रसाद बागरी की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार ASI महेंद्र प्रसाद बागरी अपने अन्य दो साथियों के साथ काम के सिलसिले में बाहर आए थे। इस दौरान उन्हें रेट से भरा ट्रैक्टर मिला। ASI बागरी ने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की लेकिन पुलिस को देखकर ट्रैक्टर ड्राइवर ने एएसआई पर ही ट्रैक्टर चला दिया। इसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों  ट्रैक्टर मालिक और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। आईपीसी की धारा 302/34, 414, 379 और खनन के विभिन्न अधिनियमों के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।

GTM Kit Event Inspector: