गायत्री जयंती को किया गायत्री महायज्ञ का आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
सारणी स्थानीय गायत्री प्रज्ञापीठ में गायत्री जयंती के महापर्व पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रमों का समापन पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ और भंडारे के साथ हुआ । इस महायज्ञ में मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड सारणी के मुख्य अभियंता श्री वी के कैथवार साहब ने सपत्नीक उपस्थित होकर यज्ञ भगवान को आहुतियां समर्पित कर सभी के लिए सद्बुद्धि तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं अनेक श्रद्धालु जनों ने भी भाग लिया।
यज्ञ मंच से मुख्य प्रबंधक श्री गुलाबराव पांसे ,देवालय प्रबंधक श्रीमती प्रमिला पांसे ,सहायक प्रबंध ट्रस्टी श्री रामराव सराटकर एवं संगीत प्रशिक्षक फगनु गुलवासे जी ने यज्ञ संचालन किया। इस अवसर पर एक पुंसवन संस्कार भी संपन्न कराया गया। एक दिन पूर्व गायत्री मंत्र अखण्ड जप तथा दीपयज्ञ का भी आयोजन किया गया था यज्ञ मंच से श्रीमती पांसे ने सभी को गायत्री जयंती व गंगा दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी तथा परम पूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य जी द्वारा सौंपे गए समाजसेवा कार्यों को पूरा करने के लिए बढ़-चढ़कर भागीदारी करने हेतु आग्रह किया।