scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री के नाम सतपुडा ठेकेदार एसोसिएशन ने मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन

Scn News India

भारती भूमरकर

प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री के नाम सतपुडा ठेकेदार एसोसिएशन ने मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन

1-प्लांट में कई कामों को मर्ज कर बड़े ठेके निकालने की परंपरा को बंद करने के लिए किया गया अनुरोध

2-एक ही ठेकेदार को बार-बार काम पेटी पर दिए जाने का भी किया गया विरोध

सतपुडा कॉन्टैक्टर एसोसिएशन द्वारा सतपुड़ा प्लांट में छोटे बड़े कामों मर्ज कर बड़े ठेके निकाले जाने का विरोध किया गया इस विषय पर सतपुड़ा कॉन्टैक्टर एसोसिएशन द्वारा पिछले कई समय से चिंतन मंथन किया जा रहा था एवं अंतत इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मुख्य अभियंता सारणी को ज्ञापन सोपा गया
सतपुरा ठेकेदार संगठन के अध्यक्ष नन्हे चंद्रवंशी ,कोषाध्यक्ष दिनेश साबले, संयुक्त सचिव समीम रिजवी उपाध्यक्ष महेश चौहान ने बताया कि सतपुड़ा प्लांट में पिछले कई समय से छोटे-छोटे कामों को मर्ज कर बड़े ठेके निकालने की प्रथा चलाई जा रही है एवं यह बड़े ठेके जिस भी कंपनी को मिलते हैं उस कंपनी द्वारा यह काम एक ही पेटी कॉन्टैक्टर को पेटी पर दे दिया जाता है
सतपुड़ा कॉन्टैक्टर संगठन मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी जगदीश आहूजा, नारायण सोलंकी, उपाध्यक्ष अनु सातनकर मीडिया प्रभारी योगेश मालवीय और कुलदीप देशमुख ने बताया कि पूर्व में ऐसा नहीं होता था एवं अनुभवी और कार्यों में कुशल ठेकेदारों द्वारा प्रबंधन से उचित दरों पर काम लेकर सकुशल कार्य किए जाते रहे हैं एवं पूर्व में श्रमिकों के शोषण के मामले भी इस तरह सामने नहीं आते थे
अब ठेकेदारों द्वारा एक राय होकर ज्ञापन के माध्यम से प्रबंधन से मांग की गई थी छोटे कार्यों को मर्ज करने की प्रथा को बंद किया जाए, एक ही ठेकेदार को बार-बार पेटी पर कार्य नहीं दिया जाए
सतपुड़ा ठेकेदार एसोसिएशन द्वारा यह भी तय किया गया कि जल्दी ही मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर सतपुड़ा प्लांट में कामों को मर्ज करने की प्रथा को बंद करने एवं एक ही ठेकेदार को काम पेटी पर न दिए जाने के संबंध में भेंट की जाएगी
इस विषय पर पूर्व में भी क्षेत्रीय विधायक द्वारा भी ठेकेदारों के हित में कामों को मर्ज नहीं करने के लिए पत्राचार किया जा चुका है