डीपीसी भनारिया को दी भावभीनी विदाई, नव नियुक्त डीपीसी का किया स्वागत
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही:- जिला शिक्षा केंद्र बैतूल के डीपीसी जितेंद्र कुमार भनारिया का विगत दिनों शासन द्वारा प्राचार्य के पद पर हाई स्कूल चिखली कला विकासखंड मोहखेड जिला छिंदवाड़ा मे स्थानांतरण हुआ है । जिला शिक्षा केंद्र द्वारा होटल ग्रीन पार्क हाईवे रोड बैतूल में बुधवार को स्थानांतरित डीपीसी जितेंद्र भनारिया का विदाई समारोह तथा नव नियुक्त डीपीसी भूपेंद्र वरकडे सहायक संचालक शिक्षा का स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भैंसदेही के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा बैतूल पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुशवाहा , पूर्व डीपीसी सुबोध शर्मा, बीईओ भैंसदेही जी.सी.सिंह की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित किया गया l
आयोजित कार्यक्रम मे जनपद शिक्षा केंद्र भैंसदेही की ओर से विकासखंड शिक्षा अधिकारी जीसी सिंह , बीआरसी सुखदेव धोटे, बीएसी श्रीराम भुस्कुटे, बीएसी हरीराम उईके,जन शिक्षक सूरज राठौर, शाकिर सिद्धिकी, कमलेश चौरे ने डीपीसी जितेन्द्र भनारिया का शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेट कर उन्हें भाव भीनी विदाई दी तथा नव नियुक्त डीपीसी भूपेंद्र वरकडे का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया l इस अवसर पर जिला शिक्षा केंद्र का समस्त स्टाफ, समस्त विकास खंड के बीआरसी, बीएसी, सीएसी उपस्थित थे ।