अगले 12 से 18 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश
♦️ मप्र एवं छग के लिए मौसम चेतावनी
♦️भारत मौसम विज्ञान केन्द्र:
♦️छत्तीसगढ़ के लिए मौसम अलर्ट
♦️अगले 12 से 18 घंटों के दौरान बलौदा बाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सूरजपुर और सरगुजा में मध्यम से भारी बारिश गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (30-50 Km/h) चलने की संभावना है। साथ ही कुछ स्थानों पर मध्यम स्तर की बिजली गिरने की भी आशंका है।
♦️मध्यप्रदेश के लिए मौसम अलर्ट
♦️अगले 12 से 18 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है। कुछ स्थानों पर मध्यम बिजली चमकने की भी आशंका है।
♦️ये मौसम स्थितियां अनूपपुर, बालाघाट, बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, देवास, धार, डिंडोरी, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, कटनी, खंडवा (पूर्व निमाड़), खरगोन (पश्चिम निमाड़), मंडला, नरसिंहपुर, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रीवा, सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, सीधी, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया और विदिशा जिलों में देखी जा सकती हैं।