कलयुगी बेटी ही निकली बाप की कातिल पुलिस ने की अंधे कत्ल का खुलासा
विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
बैतूल दिनांक 15.02.24 को ग्राम चिचंडा सरपंच अंकित कालभोर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि गांव का कैलाश कालभोर सुबह करीबन 9.00 बजे निर्मल गुजरे का बंद पड़े क्रेजी फूड ढाबा के पास अपने घर के जानवर चरा रहा था जो बाथरूम करने लिये ढाबे के पीछे बने बाथरूम मे गया तो देखा बाथरूम के अंदर एक जली हुई लाश पड़ी थी जो पूरी तरह जली हुई थी देखने में समझ नहीं आ हा था कि मृतक लडका है या लडकी रिपोर्ट पर अपराध धारा का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान मृतक का पी.एम भोपाल पैनल से कराया गया। पी.एम. रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतक मिडिल एज (40-60) एवं मृतक के सिर के बालो की लम्बाई 12 सेमी. तक होना बताया था।जो उक्त बिन्दू
प्रकरण मे मृतक की शिनाख्तगी मे उपयोगी हो सकता हैं ऐसा मत लिखकर दिया।
👉प्रकरण में की गई कार्यवाही का विवरण –
प्रकरण मे अज्ञात मृतक एवं अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतू टीम गठित की गई वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश अनुसार टीम गठित कर घटना स्थल के आस- पास के सीसीटीव्ही कैमरे चैक किये गये कैमरे चैक करने पर घटना दिनांक समय अनुसार वाहन क्रमांक MH35AG1359 की उपस्थिति संदिग्ध पाई गयी।जो वाहन, किरन पति पुरषोत्तम कावले निवासी A-2 अष्टविनायक अपार्टमेंट वार्ड नं. 11 जैन रिसोर्ट कॉलोनी तहसील गोरेगांव जिला गोंदिया महाराष्ट्र का रजिस्टर्ड होने से वाहन मालिक के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतू टीम को गोंदिया रवाना किया गया टीम द्वारा वाहन मालिक की जानकारी प्राप्त करने हेतू गोरेगांव जिला गोंदिया पहुँचकर आस पास के लोगो से हिकमत अमली से वाहन मालिक के बारे मे पूछताछ करने पर लोगो द्वारा बताया गया कि वाहन स्वामी किरण कावले का पति पुरषोत्तम कावले म्यूजिक टीचर था जिसका हुलिया जानने पर पता लगा की वह बड़े बाल रखता था और बालो मे ब्राउन कलर लगाता था शराब पीने का आदी था, जिन्हे मृतक के फोटो ग्राफ्स, अंगूठी एवं पी.एम रिपोर्ट मे लेख हुलिया बताकर पूछताछ करने पर मृतक का हुलिया किरण कावले के पति पुरषोत्तम कावले जैसा ही होना बताये जो लगभग 4 माह से अपने घर पर नही दिखना बताये। पुरषोत्तम कावले के परिजनों के संबंध में पूछताछ करने पर भाई दिलिप कावले पिता नारायण कावले निवासी बजरंग चौक खात रोड शिवाजी नगर भण्डारा में तथा पत्नि किरण कावले अपनी बहन के घर ग्राम बाघबोडी जिला भंडारा में होनें की जानकारी मिली। बाद टीम द्वारा भंडारा पहुंचकर पुरषोत्तम कावले के भाई दिलिप कावले एवं पत्नि किरण कावले को मृतक का हुलिया, फोटोग्राफ्स एवं अंगूठी दिखाकर पहचान करने पर पत्नि किरण कावले एवं भाई दिलिप कावले द्वारा उक्त मृतक पुरुषोत्तम कावले पिता नारायणराव कावले निवासी गोरेगांव का शव होना बताये। मृतक की पत्नि किरण कावले से पुछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि पति पुरषोतम शराब पीने का आदी थे तथा लोगो से उधार पैसे लेते थे लोगो द्वारा पैसे मांगनें आनें पर बिना बताये फोन बंद कर घर से चले जाते थे, दिनाँक 13.02.2024 को वह उसकी लडकी मोनिका बाडबुदे के पस काटोल में थी उसके पति पुरषोत्तम कावले अपने घर गोरेगांव में थे जिन्होनें उन्हे फोन करके बताया था कि उसकी तबियत खराब है तो वह उन्हें देखनें जानें वाली थी तो उसकी बेटी मोनिका बोली कि तुम मत जाओ में और पति राहुल दोनो कार से चले जाते है और शाम करीबन 06.00 बजे कार से गोरेगाव गये थे जो कि दूसरे दिन सुबह करीबन 05.00 बजे वापस काटोल आ गये थे उनसे पुछनें पर बेटी ने बताया कि पापा की तबीयत खराब नही है वे बहुत शराब पी रहे है तथा हमें लडाई- झगडा कर घर से भगा दिये है तथा कंही चले जानें का बोल रहे थे फोन लगाने पर उनका फोन भी नहीं लग रहा था। घटना के संबंध में मृतक की बेटी मोनिका बाडबुदे तथा दामाद राहुल बाडबुदे से घटना के संबंध में हिकमतअमली से पुछताछ करनें पर बताये कि दिनाँक 13.02.2024 को वे दोनो मम्मी की कार क्रमांक MH-35-AG-1359 से पापा को देखने के लिये काटोल से गोरेगावं गये थे जो कि रात लगभग 10.45 बजे गोरेगांव पंहुचे थे मृतक पुरषोतम कावले अत्यधिक शराब के नशे में थे जिसके साथ बेटी मोनिका एवं दामाद राहुल बाडबुदे का विवाद हुआ जिस पर बेटी मोनिका एवं दामाद राहुल ने मारपीट कर जान से खतम कर दिये तथा मृतक के शव को कार की डिक्की में रखकर काटोल लेकर आये तथा दुसरे दिन दिनाँक 14.02.2024 को नागपुर-बैतूल हायवे पर क्रेजीफुड ढाबे के पीछे बनें बाथरूम में मृतक पुरषोत्तम के शव को पेट्रोल डालकर जला दिये थे मृतक तथा आरोपीगणो के मोबाईल नम्बरो की भी जानकारी लेनें पर मृतक के नम्बर पर अन्तिम काल आरोपी राहुल के मोबाईल नम्बर का ही है तथा आरोपीगणो की उपस्थिति भी घटनास्थल पर पाई गई तथा मृतक का मोबाईल फोन भी आरोपिया के कब्जे से जप्त किया गया है।
नामआरोपीगणः- 1. मोनिका पति राहुल बाडबुदे उम्र 33 साल निवासी सरोदे लेआउट सावरगाव रोड डोंगरगाव तहसील काटोल जिला नागपुर
2- राहुल बाडबुदे पिता नामदेवराव बाडबुदे उम्र 36 साल निवासी सरोदे लेआउट सावरगाव रोड डोंगरगाव तहसील काटोल जिला नागपुर
👉मुख्य भूमिका-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलताई निरी. राजेश सातनकर, उनि छत्रपाल धुर्वे, उनि अमित पवार, म.आर. 716 मोनिका, आर. 516 नरेन्द्र कुशवाह, आर.. चालक 667 सेवाराम एवं जिले की साइबर टीम उनि कविता, आर. राजेंद्र, आर. दीपेंद्र, आर. बलराम की मुख्य भूमिका रही है