scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

लीगल एड डिफेंस काउंसल भर्ती वर्ष 2025 के विभिन्न पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

वर्ष 2023 में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा पूरे भारत में लीगल एड डिफेंस काउंसल योजना लागू की गई है, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर एवं जेल में बंद अपराध के आरोपी, व्यक्तियों को उनके अपराधिक मामलों में बचाव के लिए निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बैतूल अंतर्गत लीगल एड डिफेंस काउंसल के विभिन्न पदों पर नियुक्ति/भर्ती  के लिए अधिवक्ताओं के लिये साक्षात्कार 11 अक्टूबर एवं 12 अक्टूबर 2025 को जिला न्यायालय परिसर बैतूल में आयोजित किये गये है।

         चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसल के 01 पद एवं डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसल के 02 पद के लिए 11 अक्टूबर दिन शनिवार को प्रातः 8:30 बजे से प्रातः 10:30 बजे तक चयन कमेटी द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा। जबकि असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसल के 03 पद के लिए 12 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक साक्षात्कार लिया जाएगा। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश चन्द्र थपलियाल द्वारा गठित चयन कमेटी द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा।

         साक्षात्कार में उपस्थिति की सूचना एवं साक्षात्कार के लिए अर्ह अभ्यर्थियों, अधिवक्ताओं की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला न्यायालय बैतूल के सूचना पटल पर तथा उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय बैतूल की बेबसाईट पर उपलब्ध है। समस्त अभ्यर्थियों, अधिवक्ताओं को मोबाईल मेसेज एवं कॉल द्वारा भी साक्षात्कार की सूचना दी जा चुकी है। निर्धारित तिथि को आयोजित साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी को साक्षात्कार प्रारंभ होने के 01 घंटे पूर्व ए.डी.आर. भवन जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर बैतूल में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आवश्यक मूल दस्तावेजों का मिलान कराना होगा।