मामूली विवाद में मचा बवाल तोड़फोड़ में तब्दील, थाना प्रभारी लाइन अटैच, 5 गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट
मुलताई -मुलताई में गाड़ी को साईड देने के विवाद दो पक्षों में इतना बढ़ गया की देर रात बवाल मच गया और तोड़फोड़ में तब्दील हो गया। ,मौके एस पी कलेक्टर को आ कर मोर्चा संभालना पड़ा। वही शांति व्यवस्था बिगड़ने पर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया को लाइन हाजिर कर आठनेर थाना प्रभारी को मुलताई की कमान सौपी है। मामले में मारपीट करने वाले 5 लोगो पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
बता दे की गुरुवार की शाम 5.45 बजे संघ जिला प्रचारक शिशुपाल यादव मुलताई की संकरी और प्रसिद्ध गली जैन कोल्ड्रिंक के पास से गुजर रहे थे तभी विशेष समुदाय के कुछ युवक गलत तरीके से वाहन चला रहे थे जिस पर उन्होंने कहा वाहन ठीक से चलाओ तो सभी युवक उतरकर उनके साथ झूमाझटकी करने लगे जिससे पूरे नगर का वातावरण तनाव पूर्ण हो गया है और बड़ी मात्रा में नागरिक एकत्रित हो गए हैं। भारी पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद है। पुरे मामले में आईजी नर्मदापुरम मिथिलेश गुप्ता भी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। जिला प्रशासन ने एतिहातन धारा 144 लागू की है।
मारपीट का वायरल विडिओ