आफत की बारिश कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात –
मौसम विज्ञानियों के अनुसार मध्य प्रदेश में अभी मौसम का मिजाज ऐसे ही बना रहेगा। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने का अनुमान है, जबकि कुछ भागों में भारी बारिश की भी आशंका है। जबलपुर में पिछले 48 घंटे के दौरान करीब नौ इंच बारिश दर्ज की गई। आगामी दिनों में भी मप्र में अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। ग्वालियर और चंबल अंचल में अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने आज जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर,ग्वालियर, चंबल संभाग के कुछ जिलों में कहीं-कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। मध्य प्रदेश में अभी भी सामान्य से दो प्रतिशत कम बारिश हुई है। कल पूर्वी मध्य प्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश के कारण दमोह, सिवनी, मंडला, सागर जिले में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई।
इधर बिना में भी परासरी नदी के किनारे स्थित ग्राम बिल्धव में जल भराव घरों तक में होने के कारण लोगों का रुकना मुश्किल हो गया। घरों में दो से तीन फीट तो कहीं 4 फीट तक पानी भर गया। करीब आठ से दस कच्चे मकान गिर गए। 50 से अधिक लोग पानी में अपने घरों में फंस गए। लोगों का कहना है कि 50 से ज्यादा मवेशी पानी में बह और डूब गए। घरों में रखा खाने-पीने का सामान भी बह गया।