बैतूल-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बीते दिनों जनसुनवाई में अनुकंपा नियुक्ति किए जाने के प्राप्त आवेदन पर त्वरित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के परिपालन में मंगलवार को अपर कलेक्टर श्री जयप्रकाश सैय्याम ने जिला मुख्यालय के शंकर वार्ड, मेहतो कॉलोनी कालापाठा निवासी सौरभ साहू पिता स्व.श्री गुणवंतराव साहू को चतुर्थ श्रेणी भृत्य के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। श्री साहू को अनुकंपा नियुक्ति देकर घोड़ाडोंगरी विकासखंड के उच्चतर माध्यमिक शाला चोपना में पदस्थ किया गया है।
उल्लेखनीय है कि श्री सौरभ साहू के द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। जिसको गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने आवेदन का निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था।