रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने का आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त
ब्यूरो रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में बढ़ते निजी व्यक्तियों को वाहनों में रेडियम एवं रिफ्लेक्टर लगाए जाने पर पुलिस आयुक्त ने आदेश जारी किया है। अति. पुलिस महानिदेशक (ADG) अनिल कुमार गुप्ता ने एक लेटर को जारी कर इसको तत्काल प्रभाव से निरस्त और भविष्य में इस तरह की अनुमति देने को मना किया है।
दरअसल, कुछ दिन पहले निजी व्यक्तियों को उनके वाहनों पर रेडियम एवं रिफ्लेक्टर लगाने की अनुमति पुलिस अधीक्षकों द्वारा प्रदान की गई थी, जिसके बाद यह मामला पुलिस अति. पुलिस महानिदेशक (ADG) के समक्ष आया, जिसके बाद वह इसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक के इन निर्देश को तत्काल निरस्त कर दिया और सख्त आदेश दिए की भविष्य में इस तरह की कोई अनुमति प्रदान नहीं की जाए। साथ ही जो भी व्यक्ति इस तरह की कार्यवाही करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ वैद्यानिक कार्यवाही की जाएगी।